कल्याण डोंबिवली में पुलों को लेकर गरमाई राजनीति,श्रेय लेने में राजनैतिक दलों में मची होड़

by | Mar 22, 2021 | ठाणे, महाराष्ट्र

मिथिलेश गुप्ता
डोंबिवली : सुबह डोंबिवली में कोपर पुल के श्रेयवाद को लेकर बीजेपी शिवसेना आमने सामने आई और शाम होते ही कल्याण के वडवली पुल को लेकर राजनीति और गरमा गई । कल्याण के वडवली रेलवे उड्डानपुल को मनसे विधायक प्रमोद पाटील और मनसे कार्यकर्ताओं के द्वारा लोकार्पण किया गया ।

आपको बता दें कि, डोंबिवली में गर्डर पहुचने के बाद गर्डर का स्वागत पूर्व नगरसेवक दीपेश म्हात्रे ने नारियल फोड़कर किया । पुल जल्द ही लोगों की सेवा में कार्यरत होगा। बीजेपी केवल काम का श्रेय लेती हैं लेकिन शिवसेना काम करती हैं ऐसी टिप्पणी भी म्हात्रे ने की । दूसरी ओर शाम को मोहने, टिटवाला, आंबिवली परिसर को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण वडवली पुल का उद्घाटन पालकमंत्री एकनाथ शिंदे और सांसदों के हाथों होना था । बीते 11 सालों से वडवली पुल शुरू होने का इंतजार नागरिक कर रहे हैं । धीमी गति से चल काम को लॉक डाउन में गति मिली और इसका काम पूरा हो गया । केडीएमसी ने आज इस पुल को खुला करने के लिए शासकीय कार्यक्रम आयोजन किया था लेकिन बड़े नेताओं की अनुपस्थिति के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया । लेकिन मनसे विधायक प्रमोद पाटील, जिलाध्यक्ष उल्हास भोईर, कौस्तुभ देसाई के साथ बड़ी संख्या में मनसैनिक उपस्थित हुए और पुल को खुला कर दिया । जिसके बाद से फिर कल्याण डोंबिवली में पुल पर राजनीति गरमा गई ।

मनसे विधायक प्रमोद पाटील ने कहा कि, शिवसेना को प्रत्येक काम का ईवेंट करने की आदत लगी हैं, परंतू आधुनिक टेक्नोलॉजी उपलब्ध होने के बावजूद पालिका प्रशासन सत्ताधारियो को पुल बनाने के लिए 11 साल लगते हैं ।

यह न्यूज जरूर पढे