राजकुमार/हेडलाइंस18
रायबरेली.उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को डीह ब्लाक परिसर में प्रदर्शनी और किसान मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योगी सरकार द्वारा विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए प्रयासों को सराहा गया।मुख्य अतिथि और पूर्व विधायक गजाधर सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के साथ काम किया है। इसके चलते ही सभी पात्रों तक सरकार की योजनाएं पहुंची हैं।

आम जनता के बीच जहां खुशहाली का माहौल है, वहीं जनता की आकांक्षाएं भी मौजूदा सरकार से बढ़ी हैं।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सलोन के अध्यक्ष भोला प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्र की जनता को लाभ पहुंचा है। एसडीएम सदर,कृषि अधिकारी अभयराम वर्मा ,भाजपा के मण्डल अध्यक्ष धीरेन्द्र मिश्र,भाजपा मण्डल के महामंत्री राजकुमार द्विवेदी किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।