कोपर पुल के लिए औरंगाबाद से डोंबिवली पहुंचे 8 गर्डर

by | Mar 22, 2021 | ठाणे, महाराष्ट्र

मिथिलेश गुप्ता
डोंबिवली : डोंबिवली पूर्व-पश्चिम को जोड़ने वाले कोपर पुल का काम बड़ी धीमी गति से शुरू हैं लेकिन आज कोपर पुल के लिए पहले चरण के 8 गर्डर औरंगाबाद से डोंबिवली में पहुच चुके है. इसके बाद पुल के काम में तेजी आएगी ऐसी अपेक्षा नागरिक कर रहे हैं ।


आपको बता दें कि, कोपर पुल यातायात के लिए खतरनाक हुआ था ऐसी रिपोर्ट मुंबई आईआईटी ने रेलवे को दिया था। इसके बाद 15 सितंबर 2019 से यातायात बंद कर दिया गया । पुल तोड़ने का काम लॉकडाउन में 17 मार्च 2020 से शुरू हुआ था जो 15 दिनों में तोड़ दिया गया । रेलवे की जगह पर पुल के मरम्मत का काम लगभग पूरा हो गया है लेकिन महापालिका की हद में पुल का काम बड़ी धीमी गति चल रहा था । लेकिन आज कोपर पुल के लिए पहले चरण के 8 गर्डर औरंगाबाद से डोंबिवली पहुच चुका है । आज गर्डर लॉन्च किया जा रहा है जिसके लिए राजाजी पथ रोड को यातायात के लिए बन्द कर दिया गया है । गर्डर को क्रेन की मदद से पुल पर रखा जा रहा है । गर्डर लॉन्चिंग के दौरान शहर में ट्रैफिक जाम की समस्याएं बढ़ने की संभावना हैं । शहर की यातायात प्रभावित न हो इसलिए ट्रैफिक विभाग ने जगह जगह पर ट्रैफिक पुलिस और वार्डन खड़े किए हैं जो ट्रैफिक को नियंत्रित करेंगे । औरंगाबाद से डोंबिवली गर्डर पहुचने के बाद गर्डर का स्वागत पूर्व नगरसेवक दीपेश म्हात्रे ने नारियल फोड़कर किया । जल्द से जल्द कोपर पुल का काम पूरा करके यातायात के लिए खोला जाए जिससे डोंबिवली के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी ऐसी अपेक्षा नागरिकों ने की हैं ।

यह न्यूज जरूर पढे