पालघर | विदेश में नौकरी दिलाने के सपने दिखाकर सलाउद्दीन खान ने की लाखों की ठगी

by | Mar 22, 2021 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

हेडलाइंस18 नेटवर्क
पालघर जिले के तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के आचोले गांव में एक शख्स ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है। ठगी के शिकार एक युवक की शिकायत पर पुलिस धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

आचोले गांव स्थित ओमकार गार्डंन निवासी राम नारायण दीनदयाल निषाद ने पुलिस को बताया कि सितंबर 2020 में नालासोपारा पूर्व ओसवाल नगरी निवासी सलीम सलाउद्दीन खान ने उसे व गांव के अन्य कुछ युवकों को दुबई, कुवैत, कतर व बहरीन में नौकरी लगाने का झांसा देकर उनसे लगभग 6 लाख 83 हजार रुपये ठग लिए। छह महीने बीत जाने के बाद जब निषाद ने उससे रुपये वापस करने की बात कही, तो उसने रुपये देने से इनकार कर दिया।जिसके बाद निषाद ने तुलिंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

यह न्यूज जरूर पढे