मिथिलेश गुप्ता
डोंबिवली : मलंगगढ़ रोड पर द्वारली गाव में बड़े पैमाने पर सड़को पर गड्ढे ही गड्ढे थे । कल्याण मलंगगढ़ रोड के द्वारली गांव के पास गड्ढे का साम्राज्य निर्माण हुआ था, लगातार सड़को पर हो रहे हादसे और ट्रैफिक जाम के साथ परिसर के नागरिक धूल मिट्टी से परेशान थे । गड्ढे के कारण शाम को घण्टो ट्रैफिक जाम होने लगा है । इसी सड़क पर गड्ढे के कारण अब तक 4 लोगों ने जान गवाई हैं । शिकायत के बावजूद केडीएमसी अधिकारियों के द्वारा इस सड़क की ओर नजरअंदाज किया जा रहा था । सड़को पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क यह कह पाना मुश्किल था । निर्दलीय नगरसेवक कुणाल पाटील ने रास्ता रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी थी जिसके बाद तुरंत प्रशासन नींद से जागी और गड्ढे भरने की शुरुआत की है ।
कल्याण डोंबिवली महापालिका आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने सड़क के गड्ढे को भरने के लिए आदेश दिया । कुणाल पाटील और ग्रामस्थो ने कामगारों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और महापालिका आयुक्त का आभार प्रकट किया ।