मिथिलेश गुप्ता
अंबरनाथ : महावितरण विभाग के कर्मचारी के साथ गाली गलौज व मारपीट करने के मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर शिवाजीनगर पुलिस ने 27 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर सलांखों के पीछे पहुंचा दिया है।
बतादें कि बिजली उपभोक्ताओं के पास बकाया करोडो रुपए तक पहुंच चुका है, जिसकी वसूली के लिए महावितरण ने मुहिम चलाकर बकायदार उपभोक्ताओं के पास से बिल वसूलने का काम जोरों में कर रही है। महावितरण अपने बकायेदार उपभोक्ताओं से बिल वसूलने के लिए उनका बिजली भी खंडित कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार दोपहर शहर पूर्व रॉयल पार्क में एक बकाएदार का कनेक्शन कट करने के लिए महावितरण के अधिकारी विलास बड़गे अपने सहकर्मी रूपेश चंद्रकांत जाधव के साथ गए हुए थे, रूपेश अभी एक उपभोक्ता का कनेक्शन कट ही कर रहे थे कि अमन अंनत लोखंडे नामक 27 वर्षीय युवक उनके नजदीक आया और गाली देते हुए तीन चार थप्पड़ रसीद कर दिया। जिसके बाद महावितरण कर्मचारी रूपेश ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर भोंगे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अमन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।