मुंबई : मनसुख हिरेन हत्या मामले में ठाणे एटीएस ने मुंबई पुलिस के निलंबित कॉन्स्टेबल और एक बुकी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार निलंबित कॉन्स्टेबल विनायक शिंदे और बुकी को रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया है और दोपहर तक ठाणे कोर्ट में पेश किया जायेगा। विनायक शिंदे लखनभैया एनकाउंटर मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद निलंबित किया गया था। बताया जा रहा है कि विनायक शिंदे सचिन वाज़े के लिए काम कर रहा था।