हेडलाइंस18
एमपी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग है। दरअसल इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल के कुछ कर्मचारी लड़कियों संग मुर्दा घर में मंगलवार रात आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। लोगो ने जब उनको टोका तो उन्हें उल्टा उन्हें ही धमकाना शुरू कर दिया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ लोग मुर्दाघर के एक कमरे में शव रखने के लिए पहुंचे। यहां उन लोगों ने कई लड़के-लड़कियों को आधे-अधूरे कपड़ों में पाया। हैरानी की बात यह रही कि इस घटना की तस्वीरें वायरल होने से पहले इस बात की जानकारी ना तो प्रबंधन को थी और ना ही किसी कर्मचारी को। लोगों ने कर्मचारियों की लड़कियों संग तस्वीरे ले लीं और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और आरोपी कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। बता दें कि महाराजा यशवंतराव अस्पताल ने शव गृह की देखरेख का ठेका एक निजी कंपनी को दे रखा है। इस घटना के बाद अस्पताल के अधीक्षक पीएस ठाकुर ने आपत्तिजनक हरकत करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। साथ ही कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। फोटो वायरल वालों का कहना है कि कंपनी के कर्मचारी ही शव गृह में रात को लड़कियां लेकर आते हैं। मुर्दा घर होने के चलते यहां ज्यादा कोई आता जाता नहीं है। इसलिए इन लोगों ने इस जगह को सेक्स रैकेट का अड्डा बना रखा है।