मिथिलेश गुप्ता
डोंबिवली : कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना ने पिछले कई दिनों से कोहराम मचा रखा हैं और मरीजों की संख्या में भारी उछाल आया है, बुधवार को 593 और गुरुवार को 565 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं । 1 मरीज की मौत हो गई हैं जिसके बाद जहां अब तक मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 68 हजार को पार करते हुए 68 हजार 706 तक पहुंच गई हैं।
गुरुवार को मिले 565 नए कोरोना मरीजों में कल्याण पूर्व में 98 मरीज, कल्याण पश्चिम में 174 मरीज, डोंबिवली पूर्व में 189 मरीज, डोंबिवली पश्चिम में 62 मरीज, मांडा टिटवाला में 27 मरीज और मोहना में 15 मरीजों का समावेश हैं। वही गुरुवार को 203 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट आए हैं । इसमे भी डोंबिवली पूर्व में सबसे ज्यादा तकरीबन 189 और कल्याण पश्चिम में 174 मरीज मिले हैं । कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में पिछले करीब 3 सप्ताह से जिले के अन्य शहरों से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से नागरिकों में भय का वातावरण बना हुआ हैं और मनपा प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई हैं जिसके बाद मनपा प्रशासन ने कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए है लेकिन फिर भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। कोरोना ने कोहराम मचाया हैं लेकिन कल्याण डोंबिवली के नागरिक बेफिक्र होकर घूम रहे हैं ।