कल्याण डोंबिवली में कोरोना का कहर,कुल मरीजों का आंकड़ा 68 हजार के पार

by | Mar 17, 2021 | कल्याण, ठाणे, महाराष्ट्र

मिथिलेश गुप्ता
कल्याण:कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना ने पिछले कई दिनों से कोहराम मचा रखा हैं.मरीजों की संख्या में भारी उछाल आया है,बुधवार को 593 नए कोरोना मरीज सामने आए औऱ 1 मरीज की मौत हो गई हैं जिसके बाद जहां अब तक मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 68 हजार को पार करते हुए 68 हजार 141 तक पहुंच गई हैं।
बुधवार को मिले 593 नए कोरोना मरीजों में कल्याण पूर्व से 84 मरीज, कल्याण पश्चिम से 157 मरीज, डोंबिवली पूर्व से 206 मरीज, डोंबिवली प से 88 मरीज, मांडा टिटवाळा सेब 45 मरीज और मोहना से 13 मरीजों का समावेश हैं। कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में पिछले करीब 3 सप्ताह से जिले के अन्य शहरों से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से नागरिकों में भय का वातावरण बना हुआ हैं और मनपा प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई हैं जिसके बाद मनपा प्रशासन ने कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए है लेकिन फिर भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं।

यह न्यूज जरूर पढे