हेडलाइंस18
मानव उत्थान सेवा समिति श्री हंस विजयनगर आश्रम वसई पूर्व के तत्वावधान में सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से चलाए जा रहे सामाजिक कार्य मिशन एजुकेशन के अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षक सामग्री का दान किया गया। यह डोनेशन दिनकर इनामदार के सुपुत्र सिद्धार्थ इनामदार के जन्मदिन के अवसर पर उसके दोगुने वजन 50 किलो नोटबुक, पेंसिल व स्टेशनरी मिशन को डोनेट किया गया इस अवसर पर मिशन एजुकेशन एवं ऑल इंडिया यूथ कोऑर्डिनेटर श्री नरेंद्र भाई भी उपस्थित थे उन्होंने कहा कि इन सामग्रियों को उन बच्चों तक पहुंचाया जाएगा जिसके पास लिखने के साधन नहीं है जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई तक छूट जाती है इन्हें पाकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं । आश्रम के प्रभारी महात्मा मुसाफिरनंद ने कहा कि जन्मदिन मनाने का यह एक अच्छा पहल है, समाज व जरूरतमंद बच्चों के लिए हम कुछ करें। नगरसेवक किरण भोईर ने इस सामाजिक कार्य की प्रशंसा की और कहा कि समाज में ऐसे कार्य करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए ।