मिथिलेश गुप्ता
कल्याण : कल्याण के वाडेघर की डम्पिंग ग्राऊंड में भीषण आग लगने की घटना घटी है । (fire kalyan dumping ground) आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची है.फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी है ।
तकरीबन रात 9 बजकर 30 मिनट पर यह आग लगी है, आग कैसे लगी ? इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है । परिसर में आग के कारण चारो तरफ धुआं फैल गया । खाड़ी की ओर आग लगने से हवा के कारण यह आग और फैलने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं । फायर ब्रिगेड के जवान आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं ।