हेडलाइंस18
विरार इलाके में एक प्रवासी की आत्महत्या के मामले में अर्नाला पुलिस ने उसकी पत्नी व पत्नी के प्रेमी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि पत्नी और उसके प्रेमी ने प्रवासी को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। मिली जानकारी के अनुसार रविन्द्र कुमार मेवाडा बोलेश्वरी रोड इलाके में रहते थे। जो मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे। बताया गया है, कि उन्हें कथित तौर पर जब अपनी पत्नी के किसी और से प्रेम संबंध होने की जानकारी मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया। लेकिन पत्नी नही मानी जिसके बाद रविन्द्र कुमार ने आत्महत्या कर की। मरने से पहले रविन्द्र कुमार ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की करतूतों का उल्लेख करते हुए छोड़े सोसाइड नोट में कहा कि इन्ही दोनो के कारण वह आत्महत्या कर रहे है। मृतक रविन्द्रकुमार के भाई की शिकायत पर पुलिस आरोपी पत्नी रवीना मेवाडा और प्रेमी नेकाराम मीणा के खिलाफ धारा 306,34 के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है।
