हेडलाइंस18
शिवसेना के सांसद राजेन्द्र गावित ने पालघर में प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के कोटे से राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात पर आदिवासियों की जमीन बेचने जैसे गंभीर आरोप लगाये है। जिससे महाराष्ट्र सरकार चला रही शिवसेना की उसकी पार्टनर कांग्रेस से ठन सकती है। महाराष्ट्र में ट्राइबल लैंड ट्रांसफर लॉ (tribal land transfer act) के तहत किसी आदिवासी की जमीन ऐसे किसी व्यक्ति को ट्रांसफर नहीं की जा सकती है जो आदिवासी नहीं है। इसके बावजूद महाराष्ट्र में मुंबई,ठाणे, पनवेल में आदिवासियों की जमीन ऐसे लोगों को ट्रांसफर की जा रही है, जो आदिवासी नहीं हैं। पालघर के सांसद राजेंद्र गावित ने पूछा है, कि फिर कैसे लैंड ट्रांसफर के लिए राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात अपनी मंजूरी दे रहे हैं। गावित ने आदिवासियों की जमीन की खरीद-बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी निवेदन भेजा जा चुका है। मुंबई, ठाणे,पनवेल इन हिस्सों में जमीन की मांग बढ़ने से कीमतें भी बढ़ गई हैं। सांसद गावित ने आरोप लगाया कि राजस्व मंत्री जो भी कुछ कर रहे हैं ये कानून को तोड़ने जैसा है। राज्य में जब शिवसेना-बीजेपी की सरकार होती थी तब इस तरीके की मंजूरी नहीं दी जाती थी,लेकिन अब सीधे राजस्व मंत्रालय से मंजूरी दी जा रही है।
दिग्गज आदिवासी नेता के तौर पर है गावित की पहचान
राजेंद्र गावित आदिवासी नेता के तौर पर पहचाने जाते हैं। वह मूल रूप से नंदुरबार से आते हैं। गावित कांग्रेस-राष्ट्रवादी गठबंधन सरकार में आदिवासी विकास राज्य मंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं। पालघर (Palghar) के सांसद चिंतामन वनगा के निधन के बाद 2018 में हुए उपचुनाव में उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और सांसद बनकर दिल्ली पहुँचे। 2019 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में जब पालघर की सीट शिवसेना (Shivsena) के हिस्से आ गई तो उन्होंने BJP को छोड़ शिवसेना का साथ पकड़ लिया। और वर्तमान में गावित पालघर से शिवसेना के लोकसभा सांसद हैं।
