शिवशंकर शुक्ल
वसई : दी इंटरनेशनल असोसिएशन ऑफ लायंस क्लब 3231-ए3 के क्लब द्वारा वसई विरार क्षेत्र के चार पुलिस स्टेशन को यातायात व्यवस्था सुचारू रूप चलने की दृष्टिगत से लायंस क्लब वसई रोड माणिकपुर के अध्यक्ष हबीबभाई पटेल के नेतृत्व में 25 बेरिकेड्स प्रदान किया गया.जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है.इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डीजी लायन शशिकांत मोध, प्रथम विडिजी लायन डॉ ख्वाजा मुदस्सिर, वसई पुलिस जोन2 के डिप्टी कमिशनर संजय पाटील, डीजी लायन प्रशान्त पाटील, जीएसटी चेयरपर्सन ला. प्रीती सोढ़ा, आरसी,लायन नितिन पुरकर, ला. निमेश शाह, पुर्व नगरसेविका ला. एडवोकेट अंजली पाटील, पुर्व उपमहापौर सगीर डांगे ,लायन श्रद्धा मोरे सहित काफी संख्या में क्लब व पुलिस अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।इस दौरान डीसीपी संजय कुमार पाटील ने क्लब द्वारा किये गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया.
