हेडलाइंस18 नेटवर्क
बोईसर के सरावली इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महेंद्र यादव नामक शख्स ने पहले तो अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी ट्रेन के नीचे कटकर आत्महत्या कर ली। घटना बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पालघर पुलिस के प्रवक्ता सचिन नावड़कर ने बताया कि पति- पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था। मंगलवार देर रात झगड़े के बाद पति ने पहले पत्नी की हत्या की फिर खुद भी ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच जारी है।
