पीएम मोदी बोले- आपके एक वोट की ताकत आपने कश्मीर से लेकर अयोध्या तक देखी है…

by | Mar 7, 2021 | देश/विदेश

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड मैदान के मंच पर पहुंच चुके हैं. यहां एक विशाल रैली को संबोधन कर रहे हैं. इस रैली में भारी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं. बीजेपी के 47 नेता प्रधानमंत्री के साथ मंच पर मौजूद हैं. वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ पदयात्रा निकाल रही हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “लोकसभा चुनाव में आपने- चुप-चाप कमल छाप से कमाल किया. आपके एक वोट की ताकत आपने कश्मीर से लेकर अयोध्या तक देखी है. इस बार आपको जोर से छाप, TMC साफ के इरादे से आगे बढ़ना है.”प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी को बनाने वाले बंगाल के थे. टीएमसी का मूल गौत्र कांग्रेस है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बनाने वाले बाहरी थे. लेफ्ट को प्रेरणा भी बाहर के लोगों से मिली. बीजेपी के डीएनए में बंगाल के सूत्र हैं.

यह न्यूज जरूर पढे