श्वेता सिंह/हेडलाइंस18
मिर्जापुर/उत्तर प्रदेश के त्रियस्तरिय चुनाव की तारीख अभी तक तय नही हुई ,इसके पहले से ही ग्राम प्रधान, जिला पंचायत, बीडीसी, आदि के प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार में जुट गए है। ऐसे में मिर्जापुर जिले के छानबे क्षेत्र में स्थित खम्हरिया दमुआन ग्राम पंचायत से चुनाव मैदान में कई लोग अपनी दावेदारी बता रहे है। जबकि पुर्व प्रत्याशी रहे सर्वेशचंद्र (साधु) पांडेय के पुनः चुनाव मैदान में आजाने से खलबली मच गई है। इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि साधु पांडेय जो कहते है करते है।आश्वासन नही कर दिखाते है, इस बारे में पांडेय का कहना है कि हम कोई राजनीतिक नही है जनता के सेवक मात्र है। विकास कैसे होगा उस पर विचार करते है। वोट कितना मिलेगा उस पर नही।गांव का विकास हो,लोग मिल जुल कर रहे, यह हमारा प्रयास है।