हेडलाइंस18 नेटवर्क
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद पालघर जिला परिषद के 15 और पंचायत समिति के 14 सदस्यों के पद रद्द हो गये है। इनमे पालघर जिला परिषद के उपाध्यक्ष नीलेश सांबरे,कृषि और पशुपालन समिति के सभापति सुशील चूरी,महिला और बाल कल्याण विभाग की सभापति अनुष्का ठाकरे, राकांपा के गट नेता नरेश एकरे के भी पद शामिल है। पालघर अनुसूचित जनजाति बहुल जिला है। जबकि यहां के स्थानीय चुनावों में 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण का लाभ पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को मिला था। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद जिलाधिकारी ने 15 जिला परिषद सदस्यों के पदों को रद्द करने के आदेश दिये। इसी तरह वाडा,पालघर,दहानू और वसई तालुका में 14 पंचायत समिति सीट के जनप्रतिनिधियों का भी पद रद्द कर दिया गया है। जिसमे से छह सीटों पर पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारो और शेष आठ सीटों पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए चुनाव कराने का फैसला लिया जाएगा। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश बाद शनिवार को उक्त जनप्रतिनिधियों के पद को रद्द करने संबंधी आदेश जिलाधिकारी माणिक गुरसल ने दिये है।
जिला परिषद के इन सदस्यों का पद हुआ रद्द
तलासरी तालुका के जिला परिषद के उधवा गट के अक्षय प्रवीण दवणेकर, डहाणू तालुका के बोर्डी गट की ज्योती प्रशांत पाटील, कासा गट की जयश्री संतोष केणी, सरावली (डहाणू) गट के सुनील दामोदर माच्छी, वनई गट के सुशील किशोर चूरी, विक्रमगड तालुका के आलोंडे गट से निलेश भगवान सांबरे, मोखाडा तालुका के आसे गट के हबीब अहमद शेख, पोशेरा गट की राखी संतोष चोथे, वाडा तालुका के गारगाव गट की रोहिणी रोहिदास शेलार, मोज से जीतकर आई अनुष्का अरुण ठाकरे, मांडा गट की अक्षता राजेश चौधरी, पालसई गट के शशिकांत गजानन पाटील, आबिटकर गट के नरेश वामन आकरे, सावरे एंबुर् गट की विनया विकास पाटील, नंडोरे देवखोप गट की अनुश्री अजय पाटील की सदस्यता रद्द हो गई है।
पंचायत समिती के इन सदस्यों का रद्द हुआ पद
डहाणू तालुका के ओसारविरा से स्वाती विपुल राऊत, सरावली से अल्पेश रमण बारी, वाडा तालुका के सापने बुद्रुक से कार्तिका कांतिकुमार ठाकरे व पालघर तालुका के नवापूर से मनीषा भरत पिंपले, सालवड से तनुजा गिरीश राऊत, सरावली (अवधनगर) से मुकेश प्रभाकर पाटील, सरावली से वैभवी विजय राऊत, मान से योगेश नारायण पाटील, शिगाव खुताड से निधी राजन बांदिवडेकर, बऱ्हाणपूर से कस्तुरी किरण पाटील, कोंढाण से महेंद्र रत्नाकर अधिकारी, नवघर घाटीम से सुरेश ठक्या तरे, भाताने से बुधाजी आनंद पाटील, तिल्हेर से अजय पाटील के पदों को रद्द करने का आदेश जिलाधिकारी डॉ माणिक गुरसल ने दिया है।
