मुंबई में सस्ती हुई बिजली : 1 अप्रैल से लागू होंगी घटी हुईं दरें

by | Mar 6, 2021 | महाराष्ट्र, मुंबई

मुंबई : बढ़ती महंगाई के बीच मुंबई वालों के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आप मुंबई में रहते हैं तो अब आपको बिजली के लिए कम भुगतान करना पड़ेगा. बिजली कंपनियों ने 1 अप्रैल से घरेलू और कमर्शियल इस्तेमाल की बिजली को सस्ता करने का फैसला किया है. बता दें कि महाराष्ट्र में बिजली दरों में 5 से 11 परसेंट तक की कटौती की गई है. ये दरें अगले पांच सालों के लिए लागू होंगी. टाटा पावर, अडानी पावर, महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी और BEST के कंज्यूमर्स को अगले माह से राहत मिल सकती है.
अगर टाटा पॉवर के कस्टमर हैं तो बता दें कि टाटा पावर ने अपने यूटिलिटी टैरिफ में ग्राहकों को 0-100 यूनिट के ब्रैकेट में 4 परसेंट की छूट देगी.कम खपत वाले उपभोक्ताओं जो कि 0-100 यूनिट की रेंज में आते हैं उन्हें अब सस्ता बिल देना पड़ेगा. उनके लिए 3.77 रुपये प्रति यूनिट से घटकर 3.63 प्रति यूनिट बिजली की दरें होंगी. वहीं, जो ग्राहक 101-300 यूनिट की कैटेगरी आते हैं उन्हें बिजली बिल में 1 परसेंट की कटौती मिलेगी.
अडाणी इलेक्ट्रिसिटी (Adani Electricity) ने कम खपत वाले ग्राहकों के लिए टैरिफ में करीब 1 परसेंट की बढ़ोतरी की है. वहीं, अधिक खपत वाले कंज्यमूर्स जो कि 301-500 यूनिट की रेंज में बिजली खपत करते हैं, उन्हें 1 अप्रैल से सस्ती बिजली मिलेगी.

यह न्यूज जरूर पढे