हेडलाइंस18
डहाणू की चिंचणी ग्रामपंचायत पर मनमानी करने का आरोप सदस्यों ने लगाया है। मामले की शिकायत जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामपंचायत अधिनिय के तहत मासिक प्रोसिडिंग बुक में पूर्व ग्राम सेवक नीलेश जाधव ने कई रिक्त जगहों को छोड़ा है। मामला तब सामने आया जब नीलेश जाधव का ट्रांसफर हो गया और ग्रामसेवक का अतिरिक्त प्रभार थोरात को सौंपा गया। ग्राम पंचायत सदस्यों ने मामले की जांच की मांग करते हुए पालघर जिला परिषद के सी.ई.ओ शालीमठ,जिला परिषद की अध्यक्षा भारती कामडी और उपाध्यक्ष निलेश सांबरे से की है। ग्रामपंचायत सदस्यों ने मांग की है, कि सरपंच और पूर्व ग्रामसेवक की भूमिका की जांच होनी चाहिए।
