हेडलाइंस18 नेटवर्क
मुंबई : पश्चिम रेलवे पर वसई रोड तथा विरार स्टेशनों के बीच रात्रिकालीन जम्बो ब्लॉक रहेगा. रेल पथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा शनिवार, 6 मार्च, 2021 एवं रविवार, 7 मार्च, 2021 के बीच पड़ने वाली मध्यरात्रि के दौरान वसई रोड एवं विरार स्टेशनों के बीच 23.00 बजे से 03.00 बजे तक अप फास्ट लाइन तथा 00.30 बजे से 04.30 बजे तक डाउन फास्ट लाइन पर जम्बो ब्लॉक रखा जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ब्लॉक अवधि के दौरान अप एवं डाउन दिशा की कुछ उपनगरीय ट्रेनें रद्द रह सकती हैं। इस रात्रिकालीन ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड पर रविवार, 7 मार्च, 2021 को कोई दिवसकालीन ब्लॉक नहीं रहेगा। इस ब्लॉक की विस्तृत जानकारी स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा प्रारम्भ करते समय उपरोक्त ब्लॉक व्यवस्था को ध्यान में रखें।