हेडलाइंस18 नेटवर्क
पालघर : नालासोपारा शहर के पूर्व शिर्डीनगर क्षेत्र में एक महिला की हत्या हत्या का मामला सामने आया. तुलिंज पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा कर आगे की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार,वनिता रूपेश मोरे (30)शिर्डीनगर,नालासोपारा पूर्व क्षेत्र मे रहती थी. बुधवार को किसी कारण को लेकर रूपेश श्यामराव मोरे ने लोहे के हथौड़े से वनिता के शरीर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया. रूपेश नशे में मारपीट किया करता था. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची तुलिंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पति रूपेश के खिलाफ तुलिंज पुलिस थाने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।