हेडलाइंस18
वसई.नालासोपारा इलाके में रहने वाली पहल दीपक जैन ने अपना नाम “एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड” 2021 में दर्ज करा कर पालघर ही नही पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। पहल जैन की उम्र महज 4 वर्ष है और उसने अपने इस छोटी सी उम्र में यह ख़िताब अपने नाम किया है। पहल ने सबसे कम उम्र में एशिया और भारत मे होने वाले गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड 2021 में सहभागिता करते हुए ”महिसासुर मर्दनी स्त्रोतम” श्लोक का पाठ संस्कृत में मात्र 9 मिनट 39 सेकेंड में दुर्गा स्त्रोत का वर्णन किया था। जिसके लिए उनका नाम एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नामित कर उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया है। इसके पहले वर्ष 2020 में पहल ने खेल श्रेणी योग में ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड धारक विफा कप राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है एवं राष्ट्रीय स्तर के फैंसी ड्रेस विजेता तायकोण्डो में भी विजेता रही है इसी के साथ हरफनमौला वर्ग में तारे ज़मीन के प्रतियोगिता में पहल जैन महाराष्ट्र पुरस्कार विजेता भी रह चुकी है। पहल जैन ने 135 सामान्य ज्ञान के सवालों के शानदार सही जवाब देकर विशेष प्रतिभा प्रतियोगिता का खिताब भी अपने नाम किया है। पहल जैन की माँ अन्नू जैन जोकि पेशे से डॉक्टर हैं एवं पहल के पिता दीपक जैन आभूषण व्यापारी है।
