बोईसर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग,सामान जलकर खाक

by | Mar 4, 2021 | पालघर, महाराष्ट्र

हेडलाइंस18
बोईसर के ओसवाल मार्केट में मधुर होटल के सामने गुरुवार रात श्री राजेश्वर इलेक्ट्रॉनिक नामक दुकान में आग लग गई. कोई कुछ कर पाता तब तक आग थोड़ी तेज हो गई थी. इस आगजनी से इलेक्ट्रॉनिक दुकान में रखा कुछ माल जलकर खाक होने की खबर है। हालांकि समय रहने आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया .इलेक्ट्रानिक दुकान में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग पर काबू पा लिया गया है।

यह न्यूज जरूर पढे