पालघर :भूमाफियाओं पर गरजा बुलडोजर

by | Mar 4, 2021 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

हेडलाइंस18 नेटवर्क
वसई : वसई में भू-माफियाओं के खिलाफ बुधवार सुबह नगरपालिका ने अतिक्रमण विरोधी बड़ी कार्रवाई की। वसई के पूर्व में कामन में 55,000 वर्ग फीट का अनधिकृत निर्माण ध्वस्त कर दिया गया है। ज्ञात हो कि, पिछले कुछ दिनों से नगरपालिका ने सरकार और वन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक अभियान चलाया था। पिछले सप्ताह पेल्हार में ऑपरेशन के बाद बुधवार को वसई वेस्ट के ’जी ‘वार्ड में ऑपरेशन किया गया था। सर्वे नं .57 में निर्मित व्यावसायिक गाले और गोदामों को ध्वस्त कर दिया था। इसी तरह दोपहर तक,महानगरपालिका ने 55,000 वर्ग फुट अनधिकृत निर्माण पर बुलजोडर चलाया.


इस तोड़क कार्यवाही में महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त आशीष पाटिल, अतिक्रमण विरोधी दस्ते के प्रमुख प्रेमसिंह जाधव और वार्ड के प्रभारी सहायक आयुक्त राजेंद्र कदम उपस्थित थे। किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसलिए पुख्ता सुरक्षा बल तैनात किया गया था। महानगरपालिका के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को गोपनीय रखा था.अतिक्रमण विरोधी दस्ते के कर्मचारियों तक किसी को भनक नही लगने दी. सभी के मोबाइल बंद कर दिए गए थे । कार्रवाई के दौरान महानगरपालिका के अधिकारियों ने भी अपने मोबाइल बंद रखे। एक अधिकारी ने बताया कि, अगर फोन चालू है, तो कार्रवाई के दौरान कई जगहों से दबाव पड़ता है, इसलिए हम मोबाइल बंद रखते हैं.

यह न्यूज जरूर पढे