राजस्‍थान: टैक्‍सी ड्राइवर को आयकर ने भेजा 5 करोड़ का नोटिस,मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

by | Mar 3, 2021 | राजस्थान

जयपुर: आयकर विभाग ने एक टैक्सी चालक को 32.63 करोड़ रुपए के लेन-देन के मामले में 4.89 करोड़ रुपए बकाया टैक्स का नोटिस भेजा है. यह मामला राजस्‍थान के बाड़मेर का है. टैक्सी चलाकर पेट पालने वाले एक युवक को आयकर विभाग ने 4.89 करोड़ का नोटिस थमा दिया है.आयकर का नोट‍िस पाने वाले परेशान युवक का कहना है कि वह मजदूर है और गांव में ऑटो रिक्शा चलाकर हर महीने 8-10 हजार रुपए कमाता है.बाड़मेर जिले के सेड़वा उपखण्ड के पनोरिया के गजेदान चारण ने बाखासर थाने में 19 फरवरी को एक रिपोर्ट देकर बताया कि 11 फरवरी 2021 को राज्य के टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से 4.89 करोड़ रुपए टैक्स चुकाने का नोटिस थमाया है. पीड़ित गजेदान का आरोप है कि उसका पैन, आधार, बैंक और अन्य जानकारी चौहटन की एक फाइनेंस कंपनी को उसने दी थी. करीब एक साल पूर्व उसने ऑटो रिक्शा खरीदी थी. उसे फाइनेंस करवाने के लिए उसने उसके दस्तावेज दिए थे. इसके अलावा वो एक किराना दुकान भी चलाता है, जहां ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के मोबाइल रिचार्ज करने के लिए एक-दो कंपनियों की आईडी ली थी उसके लिए भी दस्तावेज दिए थे, ऐसे में उसके दस्तावेज किसने उपयोग में लेकर ये धोखाधड़ी की है, उसे कुछ मालूम नहीं है.

यह न्यूज जरूर पढे