मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में रिपब्लिक टीवी के एडिटर- इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने आज (बुधवार को) पेश होने के लिए समन जारी किया गया है। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने सितंबर 2020 में अर्नब के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव दाखिल किया था। अर्नब ने इसको सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय के सचिव द्वारा अर्नब को भेजे गए पत्र पर नाराजगी जताते हुए 15 दिनों के भीतर अपना जवाब देने को कहा था कि आप के खिलाफ क्यो न अदालत की अवमानना का मामला चलाया जाए।
अर्नब को इसके पहले भी समिति के सामने पेश होने के लिए 4 बार नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे। नवंबर 2020 में भेजे एक नोटिस के जवाब में अर्नब ने कहा था कि उन्हें तय समय से सिर्फ 10 मिनट पहले यह नोटिस मिला है।