पूरी दुनिया कोरोनावायरस महामारी से अब तक बाहर निकल ही नही पाई .अब इस संकट के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के शीर्ष विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि ‘स्पेनिश फ्लू’ फिर से लौट सकता है. करीबन 100 साल पहले इस फ्लू के चलते पांच करोड़ लोगों को जान गंवानी पड़ी थी. WHO के शीर्ष विशेषज्ञ ने इंफ्लूएंजा को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि स्पेनिश फ्लू अगली महामारी का कारण बन सकता है.
ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, WHO के ‘ग्लोबल इंफ्लूएंजा सर्विलांस एंड रिस्पांस सिस्टम’ के शीर्ष सदस्य डॉ जॉन मैककौली ने बताया कि ये सामान्य फ्लू वायरस में परिवर्तन कर इसे अधिक घातक बना सकता है.वैज्ञानिक उन वायरसों का पता लगा रहे हैं, जिनकी वजह से अगली महामारी आने का खतरा है. डॉ मैककौली ने इस बात का खुलासा किया कि उनकी सबसे बड़ी चिंता अब आम फ्लू को लेकर है. उन्होंने चेतावनी दी कि फ्लू का स्ट्रेन भविष्य होने वाली महामारी की वजह बनेगी.
साल 1918 में आए स्पेनिश फ्लू के चलते दुनिया की एक तिहाई आबादी संक्रमित हो गई थी. इस फ्लू की शुरुआत होने की वजह पक्षी थे. स्पेनिश फ्लू के चलते करीब पांच करोड़ लोगों की मौत हुई थी. डॉ मैककौली ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हमें इसके लिए तैयार रहना होगा.