हेडलाइंस18 नेटवर्क
बोईसर- तारापुर एमआईडीसी में स्थित कंपनियों में हादसे थमने का नाम नही ले रहे है। सोमवार को नामचीन सियाराम सिल्क नामक कंपनी में आग लग गई। जिसमें तीन मजदूर गंभीर रूप झुलस गये। जिनका उपचार मुंबई की एक अस्पताल में जारी है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के उस भाग में आग लगी जहां कपड़ो को प्रेस किया जाता है। कंपनी में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुँचकर अग्निशमन दल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर झुलसे तीन लोगो का उपचार जारी है।
