मनविसे के विधानसभा शहर अध्यक्ष पद पर मिलिंद म्हात्रे की नियुक्ति

by | Mar 2, 2021 | ठाणे, महाराष्ट्र

मिथिलेश गुप्ता
डोंबिवली : महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के सागर जेधे ने मनविसे छोड़कर शिवसेना में शामिल हुए । उसके बाद मनसे के कट्टर व पुराने कार्यकर्ता मिलिंद म्हात्रे को विधानसभा शहर अध्यक्षपद पर नियुक्ति कर जवाबदारी सौंपी गई । मनविसे के अध्यक्ष आदित्य शिरोडकर की ओर से नियुक्ति की गई हैं । अब विद्यार्थियों के प्रश्नों , न्याय अधिकारों के लिए लड़ाई और भी मजबूती से लड़ना होगा । मनविसे के विधानसभा शहरअध्यक्ष पद की नियुक्ति से म्हात्रे की जवाबदारी बढ़ गई हैं ।

यह न्यूज जरूर पढे