मिर्जापुर | छानबे में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

by | Mar 2, 2021 | उत्तर प्रदेश, मिर्जापुर

त्रिलोकीनाथ पांडेय
छानबे : मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत प्राथमिक स्तरीय शिक्षको का दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर तीस-तीस के दो समुह में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने का मूल उद्देश्य लक्ष्य की प्राप्ति के साथ-साथ 1 मार्च से प्राथमिक विद्यालय खुलने पर छात्रों को भौतिक परिवेश मे कुछ अलग तरीके से पढाने व खेत, खेल,मेला चार्ट पर ध्यान देने की आवश्यकता है । छात्र,छात्राओ व अभिभावको के साथ समन्वय बनाने की योजना के लिए टिप्स दिए गए। प्रशिक्षण की शुरुआत खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाशंकर पाण्डेय ने करते हुए बताया कि विद्यालय परिसर, शौचालय, पेयजल, व भौतिक परिवेश चुस्त-दुरुस्त एवं समय -सारणी का ध्यान रखना होगा। हमे निष्ठा पूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। शिविर में प्रशिक्षक के रूप महिप शुक्ला, सत्येन्द्र कुमार सिंह, चन्द्रभान निषाद, शान्ति प्रकाश दुबे, अखिलेश कुमार द्विवेदी व तकनीकी सहयोगी आदेश शुक्ला, मणिकान्त मिश्र व व्यवस्थापक प्रेम शंकर मिश्रा उपस्थित थे ।

यह न्यूज जरूर पढे