● मिथिलेश गुप्ता
कल्याण : कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर दो महिला की हत्या कर दी गयी,जिससे शहर में सनसनी फैल गयी है। शनिवार रात कल्याण पश्चिम में 70 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गयी और रविवार रात डोंबिवली लोढ़ा हैवेन में 30 वर्षीय महिला का गला चीर कर हत्या कर दी गई.
बतादें कि गत शनिवार रात कल्याण पश्चिम में हंसाबेन ठक्कर नामक 70 वर्षीय महिला का गला चीर कर हत्या कर दी गई, हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी कि डोंबिवली के लोढ़ा हेवन में श्वेता गुप्ता नामक 30 वर्षीय महिला का गर्दन चीर कर हत्या कर दी गई। मृतक श्वेता गुप्ता अपने पति राजेश के साथ मिलकर पिछले 10 सालों से डोंबिवली लोढ़ा हैवेन के भवानी चौक के पास किराने की दुकान चलाया करती थी,इसी दुकान में गुड़ी कुमार श्रीराम इकबाल सिंह नामक युवक भी काम करता था, कल रात उक्त तीनों लोग दुकान के पीछे बैठकर शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर राजेश और श्वेता के बीच अनबन हो गयी और राजेश दुकान से बाहर चला गया,जिसके बाद दुकान में काम करने वाला गुड़ी कुमार अज्ञात कारणों के चलते महिला का गला चीर कर हत्या कर दिया। मनापाड़ा पुलिस गुड़ी कुमार को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुटी हुई है।