हेडलाइंस18 नेटवर्क
वसई.नालासोपारा इलाके में वैसे तो आये दिन लूट, डकैती, हत्या और चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन फरवरी में अपराधों की मानो बाढ़ सी आ गई। सोमवार को बदमाशों ने एक रिक्शा चालक सहित दो लोगों की हत्या कर कानून-व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। हाईटेक पुलिस का दंभ भरने वाली वसई-विरार पुलिस अपराधियों के आगे बौनी साबित हो रही है। अपराधी जहां पाते हैं, खून बहा रहे हैं। लेकिन पुलिस इन खूंखार अपराधियों को पकड़कर अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।जिस तरीके से जिले में एक के बाद एक हत्याकांड हो रहा है उससे न केवल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि आम जनता में भी दहशत का माहौल बन गया है। सोमवार सुबह नालासोपारा के शंखेश्वर नगर
इलाके में में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े कैलाश पाठक (50) नामक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गये। पुलिस जांच में जुटी ही थी कि ठाकुर नगर में इलाके में एक 25 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार किशन शुक्ला क्षेत्र में ऑटो रिक्शा चलाता था। हर दिन की तरह उसने अपनी ऑटो से दोपहर 3 बजे तक चलाया और दोपहर 4 बजे के आसपास किशन अपना ऑटो लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान आरोपी युवक पैसेंजर बनकर बैठा था। किशन शुक्ला अपना ऑटो पार्क कर घर लौट रहा था। इसी बीच आरोपी युवक से किशन से बहस हो गयी। आरोपी युवक ने धक्का देकर किशन को जमीन पर पटक दिया और किशन के सीने में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। तुलिंज पुलिस दोनो मामले में हत्या मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
