पालघर: नालासोपारा में बेखौफ बदमाशों ने दिन-दहाड़े धारदार हथियार से की 50 वर्षीय शख्स की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

by | Mar 1, 2021 | पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई, वसई विरार

हेडलाइंस18 नेटवर्क
वसई.नालासोपारा इलाके में अपराधी बेलगाम हो गए है शायद यही कारण है, कि आए दिन वे एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

इन घटनाओं को रोक पाने में पुलिस भी विफल साबित हो रही है। ताजा मामला पूर्व के शंखेश्वर नगर का है जहां बेखौफ अपराधियो ने दिनदहाड़े एक कैलाश पाठक (50) नामक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गये। मौके पर पहुँची तुलिंज पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर अज्ञात बदमाशों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

यह न्यूज जरूर पढे