महाराष्ट्र के इस जिले में अचानक बंद किये गए स्कूल कॉलेज,7 मार्च तक लगाया गया कर्फ्यू

by | Feb 28, 2021 | महाराष्ट्र, मुंबई

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू होती नजर आ रही है. यहां लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जिसे कंट्रोल करने के लिए अब प्रशासन ने हिंगोली शहर में भी 7 मार्च तक कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है.
बीते शनिवार को यहां 46 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके मद्देनजर डीएम रूचेश जायवंशी ने सोमवार सुबह 7 बजे से 7 मार्च आधी रात तक कर्फ्यू लगाए जाने के आदेश जारी किए हैं.इसके तहत, जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल और एवं प्रोग्राम स्थल को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया है. जबकि बैंकों को सिर्फ प्रशासनिक कार्य के लिए खुलने का आदेश है. हालांकि कर्फ्यू के दौरान सरकारी कार्यालयों में कामकाज चलता रहेगा.

यह न्यूज जरूर पढे