पालघर: होटल में बिल देने के दौरान एटीएम स्कैन कर पैसे उड़ाने वाले दो वेटर गिरफ्तार

by | Feb 28, 2021 | देश/विदेश, पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई, वसई विरार

हेडलाइंस18 नेटवर्क

आप अगर अपने एटीएम से ऑनलाइन पेमेंट करने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। यदि कोई अन्य व्यक्ति रुपए निकालने को कहे तो उन्हें अपना एटीएम कार्ड कतई न दें। हो सकता है कि वो व्यक्ति आपके बैंक बैलेंस को पूरी तरह से बिगाड़ दे। पालघर के विरार इलााके में दो लोगो को कथित रूप से फर्जी एटीएम बनाने और लोगों के बैंक खातों से पैसा निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) डॉ. महेश पाटिल ने बताया कि पुलिस को दो फरवरी को सूचना मिली थी की कुछ लोग फर्जी एटीएम कार्ड बनाने एवं लोगों के खातों से पैसे निकालने के लिए स्कीमर उपकरण (एटीएम कार्ड की जानकारियां जुटा लेने वाला) का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने विरार के गडगपाडा इलाके में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जो एक स्थानीय रेस्तरां एवं बार में वेटर की नौकरी करते थे। अधिकारी के अनुसार बिल का भुगतान करते समय दोनों ग्राहकों के कार्ड का पिन और उसके अंतिम चार अंक याद कर लेते थे। पुलिस के मुताबिक फिर आरोपी एक स्कीमर उपकरण, मैग्नेटिक कार्ड रीडर एवं अन्य मशीनों की मदद से क्रेडिट/डेबिट कार्ड का ब्योरा जुटा लेते थे एवं फर्जी कार्ड बना लेते थे और उनकी मदद से वे लोगों के बैंक खातों से पैसे निकाल लेते थे। पुलिस ने आरोपियों से लैपटॉप, मैग्नेटिक कार्ड रीडर, मिनी एटीएम मशीन, एटीएम स्कीमर, 64 फर्जी एटीएम कार्ड और 41 फर्जी चेक जब्त किये हैं।

यह न्यूज जरूर पढे