हेडलाइंस18 नेटवर्क
आजकल सोशल मीडिया पर हर छोटी-मोटी एक्टिविटीज को दिखाने का चलन बढ़ गया है. इसी क्रम में मुंबई के करीब वसई इलाके से एक 40 वर्षीय जादूगर ने अपने दोस्त को व्हाट्सऐप पर सुसाइडल मेसेज डाला तो यह मैसेज वायरल हो गया. इसके बाद दोस्त ने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी और पुलिस ने समय से पहले पहुंच कर उसे बचा लिया.वालीव के सीनियर इंस्पेक्टर विलास चौगले ने बताया कि गुरुवार रात मुंबई साइबर सेल ने मीरा भायंदर-वसई विरार आयुक्तालय ने जानकारी दी कि घनसोली का रहने वाला खालिद एजाज सैय्यद ने वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज किया है,कि वह आत्महत्या करने जा रहा है.जिसके बाद पुलिस की कई टीम एजाज की खोज में जुट गई. थोड़ी देर बाद उसकी लोकेशन मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मालजीपाड़ा में मिली.जिसकी जानकारी कंट्रोल रूम ने वालीव पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिसकर्मी सचिन बलित और बालाजी गायकवाड़ ने उसे एक होटल के पीछे से झाड़ियों से एक चाकू के साथ दबोच लिया.थोड़ी भी देर पुलिसकर्मियों हो जाती तो एजाज आत्महत्या कर लेता.चौगले ने बताया कि आत्महत्या करने जा रहा शख्स कुछ महीने पहले पत्नी के छोड़े जाने से दुखी था.
