शिवशंकर शुक्ल/हेडलाइंस18
थाना कोतवाली अंतर्गत मुहकूचवा स्थित जीवन ज्योति नशा मुक्ति केंद्र पर गंभीर आरोप लग रहे है। आरोप है,कि यहां लोगो से नशा छुड़ाने के नाम पर 15 हजार रुपए लिया जाता है। लेकिन लोगो को निम्न स्तर का भोजन देकर उनकी दवाओं में नशीला पदार्थ मिलाया जाता है। और यहां इलाज करवा रहे लोगो से काफी बुरा बर्ताव किया जाता है। इस बारे में संस्था के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल व आशीष जायसवाल ने बताया कि सभी आरोप फर्जी है और यहां इलाज करवा लोगो को समय पर भोजन के साथ अच्छी दवाएं दी जाती है। सिर्फ मरीजो के परिजनों को 40 दिनों तक मिलने नही दिया जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनीष जायसवाल नामक व्यक्ति नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में नशीले पदार्थो का व्यवसाय करता है। पत्रकार ने जब उनसे इस संबंध में सम्पर्क करना चाहा तो नही हो सका। गुरुवार शाम चार बजे मनीष जायसवाल ने पत्रकार को फोन करके उनको खबर न करने की एवज में पहले तो प्रलोभन दिया। लेकिन जब पत्रकार नही माने तो जायसवाल ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है।