हेडलाइंस18 नेटवर्क
मुंबई : आम नागरिकों के 1 मार्च से कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। शुरुआत में 60 साल से ज्यादा उम्र वालों और 45 साल से अधिक उम्र वाले ऐसे लोगों कोरोना वैक्सीन लगेगी, जिन्हें को-मॉर्बिडिटीज हैं। इसके अलावा वैक्सीनेशन प्रोग्राम में केंद्र सरकार जल्द ही निजी क्षेत्र को भी शामिल कर सकती है। इसका मतलब ये है कि अब निजी अस्पतालों में भी कोरोना टीकाकरण कराया जा सकता है। आम लोगों के लिए 1 मार्च से कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है, ऐसे में वैक्सीन कहां मिलेगी, कितने में मिलेगी जानिए..
केंद्र सरकार ने बताया है कि करीब 10000 सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। यदि महाराष्ट्र राज्य की बात की जाए तो स्वास्थ्य सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने कहा कि निजी अस्पताल कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनने के लिए 100 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से चार्ज करेंगे। इसके अलावा वे वैक्सीन की लागत 150 रुपए प्रति व्यक्ति वसूल करेंगे। ऐसे में प्रति व्यक्ति अधिकतम चार्ज 250 रुपए प्रति डोज हो सकता है।