पालघर : सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगे लाखो रुपये,मामला दर्ज

by | Feb 27, 2021 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

हेडलाइंस18 नेटवर्क
पालघर : नालासोपारा शहर में एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया । ठगी के शिकार व्यक्ति ने तुलिंज पुलिस थाने में दो लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नालासोपारा निवासी वैभव काले ने अपनी शिकायत में बताया कि राजश्री देवराम काले व शरद दत्तात्रेय राजगुरु ने सरकारी नौकरी लगाने के एवज में उनसेे किश्तों में साढ़े चार लाख रुपये ले लिए, लेकिन न तो नौकरी लगवाई न रुपये वापस लौटाए। पुलिस ने वैभव की शिकायत पर आरोपी राजश्री देवराम काले व शरद दत्तात्रेय राजगुरु के खिलाफ धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

यह न्यूज जरूर पढे