हेडलाइंस18 नेटवर्क
कोरोना काल में एक तरफ जहां डॉक्टर अपनी जान की बाजी लगाकर लोगो को महामारी से बचाने में लगे है,तो वही कुछ डॉक्टर अपने काले कारनामों से पूरे पेशे को दागदार कर रहे है। ऐसा ही एक मामला बोईसर के अवध नगर इलाके में सामने आया है। अवध नगर इलाके में स्थित सरकारी भूखंड (सर्वे नंबर 91,92,103,104,105) को कब्जा कर डॉक्टर से भूमाफिया बने कमाल खान ने अपने चाचा अफजल खान के साथ मिलकर कमर्शियल गाले का अवैध रूप से निर्माण कर लिया है। जबकि बीते कुछ महीने पहले इनके इसी अवैध निर्माण पर राजस्व विभाग ने कार्यवाही भी की थी।

लेकिन स्थानीय प्रशासन को चुनौती देते हुए नियम कानून को ताख पर रख दुबारा अफजल खान और कमाल खान ने अवैध निर्माण को पूरा कर कई कमर्शियल गाले बना लिए है। लोगो ने अवैध बांधकाम पर कार्यवाही कर सरकारी जमीन को भूमाफियाओं के चंगुल से मुक्त करवाने की मांग की है।