हेडलाइंस18 नेटवर्क
वापी : श्री राजस्थान नामदेव छीपा समाज ,दमण द.गुजरात (रजि.) संस्थान द्वारा 26 वाँ बसंत पंचमी महोत्सव बड़े हर्षोलास के साथ रामदेवजी मंदिर ,वापी के प्राँगण में सरकारी गाइडलाइंस व कोरोना सुरक्षा नियमो के तहत मनाया गया ।
बसंत पंचमी कार्यक्रम वापी ,दमण ,सिलवासा ,नरोली,उमरगाम ,भिलाड ,वलसाड ,नवसारी के समाज बंधु एकत्रित होकर मनाते है । इस बार विशेष रूप से मुम्बई विट्ठल सेवा मंडल ,मुम्बई से भी कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमे शेषमल भाटी ,गोविंद परमार,पृथ्वीराज चौहान,कैलाश परमार ,बाबुलाल राठौड़ ,कैलाश परमार ,प्रवीण भाटी तथा मंडल के विशिष्ट बंधुओ ने शिरकत कर उत्सव की शोभा बढ़ाई ।साथ ही भवन निर्माण हेतु जमीन के लिए भी मुख्य अतिथि शेषमलजी ने अपनी राय रखी ।
अध्यक्ष विजय राज भाटी ने समाज बंधुओं को संबोधित किया वही उद्घोषक पारसमल गेहलोत ने विभिन्न चढ़ावो व समस्त कार्यक्रम हेतु मंच संचालन किया । कार्यक्रम में मेधावी बच्चो को इनाम वितरण हितेश बाबुलाल सोलंकी द्वारा किया गया । भोजन झूठा न छोड़ने का संकल्प लेते हुए सभी ने उत्सव का आनंद लिया । स्त्री शिक्षा महत्व व युवाओ के लिए रोजगार हेतु भी चर्चा की गई ।