हेडलाइंस18 नेटवर्क
मुंबई : देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में रेगुलर पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है। वहीं विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार अक्षय कुमार पर निशाना साधा है।महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा- क्या बॉलीवुड कलाकारों में तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है? पटोले ने कहा कि बच्चन और कुमार जैसे सितारों ने तब ट्वीट किए थे, जब पेट्रोल की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर हो गई थी तो अब चुप्पी क्यों? पटोले ने आगे कहा कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को महाराष्ट्र में फिल्मों की शूटिंग नहीं करने देंगे। पटोले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वह अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को महाराष्ट्र में शूटिंग नहीं करने देने की बात कह रहे हैं।