नीरजा बिड़ला ने किया बी.के.बिड़ला कॉलेज व कल्याण में एम्पॉवर सेल का उद्धघाटन

by | Feb 17, 2021 | कल्याण, ठाणे, महाराष्ट्र


 ● मिथिलेश गुप्ता
कल्याण : बिट्स गोवा और पिलानी में वर्ष 2018 और 2019 में सफलतापूर्वक एम्पॉवर सेल स्थापित करने के बाद आज एम्पॉवर की फाउंडर और चेयरपर्सन नीरजा बिड़ला ने बी के बिड़ला कॉलेज (ऑटोनॉमस) कल्याण में एम्पॉवर सेल का उद्घाटन किया। यह सेल 11 हजार से ज्यादा छात्रों, 300 से ज्यादा शिक्षकों और बी के बिड़ला कॉलेज के कर्मचारियों और उनके परिवारों की जरूरतों को पूरा करेगा। इसके अलावा यह सेल 4000 से ज्यादा छात्रों, 250 से ज्यादा शिक्षकों और बी के बिड़ला पब्लिक स्कूल के कर्मचारियों व उनके परिवारों की जरूरतों को भी पूरा करेगा। एम्पॉवर सेल की सेवाएं सेंचुरी रेयॉन, सेंचुरी रेयॉन हाई स्कूल और सेंचुरी रेयॉन हास्पिटल को भी मिलेंगी। यह पहल अच्छी गुणवत्ता वाली मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं कल्याण के आसपास रहने वाले 75 हजार से ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए शुरू की गई है।

एम्पॉवर की फाउंडर और चेयरपर्सन नीरजा बिड़ला ने इसका वर्चुअल उद्घाटन करते हुए कहा, “मानसिक स्वास्थ्य एक संवेदनशील विषय है और हमारे समाज में इसे बहुत बड़ा कलंक माना जाता है और अभी चल रही वैश्विक महामारी में यह समस्या और बढ़ गई है। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि हम इसके कारणों, स्वीकार्यता और सही समय पर सही उपचार के बारे में जागरूकता पैदा करें, ताकि हम एक समाज के रूप में इस विषय को बेहतर ढंग से देख सकें। एम्पॉवर सेल के जरिए हम विशेष समूहों के लिए क्लीनिकल उपचार उपलब्ध कराते हैं।

बी के बिड़ला कॉलेज कल्याण का एम्पॉवर सेल छात्रों, शिक्षकों और कल्याण के समुदाय को प्रोफेशनल विशेषज्ञों की व्यक्तिगत काउंसलिंग उपलब्ध कराएगा ताकि वे मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं का बेहतर तरीके से सामना कर सकें। मैं बी के बिड़ला कॉलेज, बी के बिड़ला पब्लिक स्कूल, सेंचुरी रेयॉन, सेंचुर रेयॉन हाई स्कूल और सेंचुरी रेयॉन हास्पिटल से जुडे़ सभी हितधारकों से अपील करती हूं कि एम्पॉवर सेल के उच्च प्रशिक्षित मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सहायता लें। इस अवसर पर बी के बिड़ला कॉलेज के चेयरमैन ओ आर चितलांगे ने कहा, “आदरणीय नीरजा बिड़ला और उनकी संस्था एम्पॉवर मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण काम कर रही है। बिड़ला ने बी के बिड़ला कॉलेज कल्याण में एम्पावर सेल शुरू कर महत्वपूर्ण पहल की है।

यह न्यूज जरूर पढे