हेडलाइंस18 नेटवर्क
महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। जिसे देखते हुयेमुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने भी फिर से तालाबंदी के संकेत दिए हैं। सरकार ने लोगों से अपील की है कि अगर वे लॉकडाउन नहीं चाहते हैं तो नियमों का पालन करें। दूसरी ओर कोरोना संकट के दौरान अपनी जान की परवाह किये बिना अपनी सेवाएं देने वाली स्वास्थ्य कर्मियों को अपने वेतन के लिये प्रदर्शन करना पड़ रहा है। बुधवार को पीपीई किट पहनकर कई स्वास्थ्यकर्मियों ने पालघर के शिवाजी चौक से जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था,कि जिलाधिकारी के आश्वसन के बाद भी उनको पिछले कई महीने से वेतन नही दिया गया। जिससे वह भुखमरी की कगार पर है। स्वास्थ्य कर्मियों ने यह प्रदर्शन पालघर जिला युवा शिक्षित बेरोजगार संघर्ष समिति के नेतृत्व में मार्च किया।
