हेडलाइंस18 नेटवर्क
प्यार में जीने मरने की कसमें खाई और जब प्यार को मंजिल नहीं मिली तो एक प्रेमी युगल ने अपनी जान दे दी। दहानू थाना क्षेत्र के बारड इलाके में स्थित जंगल मे बुधवार को प्रेमी युगल का शव मिला है। मृतकों के नाम योगेश निमला (21) और संजना आगरी (19) बताया जा रहा है। दोनो ने एक पेड़ के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला का अंत कर लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोग सहम उठे। मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
