बोईसर : शहर के टीमा हॉल टाकी नाका में एक शाम बाबा के नाम पर विशाल भजन संध्या का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ । भाद्रवासुदी बीज पर रविवार को शाम 8 बजे से भजन संध्या प्रारंभ हुई । इस कार्यक्रम में भारी संख्या में भक्तगण उमड़े, पूरा टीमा हाल खचाखच भरा हुआ दिखा ।
श्री बाबा रामदेव सेवा समिति के सानिध्य में व जय श्री राम ग्रुप के तत्वाधान में बोईसर में पहली बार आयोजित बाबा रामदेव जी का भंडारा व जागरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया । देर रात तक चली इस विशाल भजन संध्या में बोईसर-पालघर के लोक लाडले भजन गायक गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित व चेतन रणपुत ने एक से एक भजनों की प्रस्तुति देकर लोगो को झूमने को मजबूर किया । साथ ही नृत्य कलाकार स्वाति व गोपालसिंह रावणा ने भी शानदार प्रस्तुति दी । श्री बाबा रामदेव सेवा समिति के इस कार्यक्रम को लोगो का अच्छा प्रतिसाद मिला,इस मौके पर लोगो ने आयोजक टीम की जमकर सराहना की व भामाशाओ ने दिलखोलकर सहयोग भी किया ।
कार्यक्रम के दौरान श्री बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से गजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बोईसर में बाबा रामदेवजी का मंदिर बनाने का प्रस्ताव भक्तो के सामने रखा,लोगो ने तालियों की गड़गड़ाहट व जयकारे के साथ सहमति जताई । कार्यक्रम को सफल बनाने में गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित,हेमराज माली,नान सिंह पास्थल,भंवर सिंह पास्थल,नान सिंह बजारवाडा,पेमाराम चौधरी,गोविन्द राम गुर्जर, रविशंकर जोशी रमेश चौधरी,सुरेश चौधरी
व लालसिंह राजपूत का विशेष योगदान रहा ।