वाढवान ग्राम पंचायत ने बंदरगाह के क्षेत्र में ड्रोन सर्वेक्षण पर जताई आपत्ति

by | Sep 17, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : निर्माण विभाग द्वारा जारी किए गए ड्रोन सर्वेक्षण की अवहेलना करके निजी कंपनियों द्वारा सर्वेक्षण की अनुमति नहीं देने का निर्णय वाढवान ग्राम पंचायत द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया है।
ग्राम पंचायत सदस्य विनीता विकास राउत ने कहा की बंदरगाह के विस्तार को लेकर जिले के नागरिकों के कड़े विरोध को देखते हुए ग्राम पंचायत ने बंदरगाह के क्षेत्र में किसी भी सरकारी या निजी सर्वेक्षण का विरोध करने का रुख अपनाया है.ग्राम पंचायत ने सरकार के किसी भी सर्वेक्षण में सहयोग नहीं करने का रुख अपनाया है और जब तक बंदरगाह हमेशा के लिए रद्द नहीं हो जाता, तब तक ग्राम पंचायत ग्रामीणों के साथ रहेगी.
बंदरगाह विरोधी युवा संघर्ष समिति के कार्यकारी सदस्य मिलिंद राऊत ने कहा कि लोगों को यह भी पता होना चाहिए कि रुपये खर्च कर यह पैसा किसकी जेब में जाने वाला है.

यह न्यूज जरूर पढे