नालासोपारा : 15 सितंबर को सोमनाथ से महाराष्ट्र के विशेष प्रवास पर निकले पुज्यश्री प्रेमभूषण जी महराज का आगमन प्रथम पड़ाव हम रामजी के रामजी हमारे है सेवा ट्रस्ट परिवार मुंबई के कोषाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह के निज आवास नालासोपारा पूर्व स्थित वृंदावन सोसायटी में हुआ,इस दौरान महाराज श्री के सेवा का सौभाग्य बिजेंद्र सिंह के पूरे परिवार को प्राप्त हुआ,बिजेंद्र सिंह बेहद ही धर्मपरायण व्यक्ति है,समाजसेवी,मृदुभाषी,सरल हृदय,सत्यनिष्ठ होने के साथ ही साथ एक सफल उद्योगपति भी है,उनको समाज के प्रभावशाली सम्मानित हस्तियों में शुमार किया जाता है,उन्हें और उनके परिवार को महराज श्री की विशेष कृपा प्राप्त है,महराज श्री के मुख से रामकथा का आयोजन भी कराते रहते है,इस सुअवसर पर उनके विशेष निमंत्रण पर उनके कुछ इष्ट मित्रों को भी महराज श्री का सानिध्य प्राप्त हुआ उनमें से कुछ नाम वरिष्ठ पत्रकार लालशेखर सिंह,समाजसेवी मास्टर के आर सिंह,समाजसेवी जयनाथ सिंह,राजकुमार सिंह ,युवा समाजसेवी सन्नी सिंह,विशाल सिंह,शिक्षक अमित सिंह आदि लोग थे,महराज श्री के विशेष कृपा प्राप्त बिजेंद्र सिंह के परिवार में उनकी पत्नी मीरा बिजेंद्र सिंह,सुपुत्री शिवानी सिंह,सुपुत्र प्रिंस सिंह,बहु श्रद्धा प्रिंस सिंह,पोती सृष्टि सिंह थे,सभी लोगो को महराज श्री के मुख से सुखी मानव जीवन के लिए श्रीमानस के कुछ सिद्ध प्रेम सूत्रों को श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,उपस्थित सभी लोगो ने महाराज श्री के इस आगमन और दर्शन से विशेष धन्यता का अनुभव कर रहे थे।